Top 5 Cheapest Bikes In India 2024 | Cheapest Bike In India | AlertFYI

 Top 5 Cheapest Bikes In India 2024 | Cheapest Bike In India  माइलेज और दमदार इंजन के साथ कीमत बस इतनी 

Top 5 Cheapest Bikes In India 2024: क्या आप भी एक नए बाइक की तलाश में है और बजट कम है तो आज हम आपके लिए कम बजट वाले बाइक लेकर आए है जो आपके जेब को ढीला नही करेगा । भारत में हालही में बाइक्स की कीमत बढ़ाई गई है जिसका मुख्य कारण 5 साल बीमा, अनिवार्य ABS/CBS और BS6 इमिशन नॉर्म्स नियमें शामिल है 

इन नियमों के कारण बाइक्स के सभी सेगमेंट पर असर पड़ा | भारत में कुछ ही Cheapest Bikes है जो कम बजट में उपलब्ध है हमने Top 5 Cheapest Bikes In India 2024 की बाइक्स की एक लिस्ट बनाई है जो BS6 अनुकूलित इंजन के साथ आती है 



Top 5 Cheapest Bike In India 2024 कौन कौन सी है 


तो ये भारत की Top 5 Cheapest Bikes है जो आपके दैनिक सफर के लिए परिपूर्ण होंगी और कम देखभाल में अच्छा माइलेज देगा | हमने इसके अभी की Price , Features और Mileage की जानकारी नीचे दी है जिससे आप बेहतर निर्णय ले पाएंगे 



Top 5 Cheapest Bikes In India 2024 list 


1. Bajaj Platina 100

Top 5 Cheapest Bikes In India 2024
Top 5 Cheapest Bikes In India 2024

इस लिस्ट की शुरुआत हम बजाज की दमदार बाइक Bajaj Platina 100 की जो भारत की सबसे Cheapest Bike List में आती है ये अपने माइलेज के लिए जानी जाती है Platina 100 की कीमत भारत में Rs 55,379 (एक्स-शोरूम प्राइस) है और यह भारत में 60000 के तहत सबसे अच्छी बाइकों में से एक है।"

AttributeInformation
PriceRs 55,379
Engine102 cc 1-Cylinder, 4-Stroke, DTS-i
Gearbox4-Speed
Power7.9 PS @ 7,500 rpm
Torque8.3 Nm @ 5,500 rpm
Mileage75 km/l
Front Brake130 mm Drum
Rear Brake110 mm Drum with Anti-Skid Braking System
Fuel Tank Capacity11 litre
Kerb Weight117 kg
Seat Height807 mm
Ground Clearance200 mm


Bajaj Platina 100 की इंजन की बात करें तो यह 102 सीसी का है और यह एक सिंगल सिलेंडर DTS-i इंजन है। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम है और इसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स भी है। प्लेटिना 100 का पीक पॉवर 7.9 पीएस है और पीक टॉर्क 8.3 एनएम है। इसमें दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक्स हैं जिनमें एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम भी है। प्लेटिना 100 का वजन 117 किलोग्राम है और सीट की ऊचाई 807 मिमी है। बजाज प्लेटिना 100 बहुत समय से मार्केट में है और यह भारत में सबसे भरोसेमंद और सस्ती बाइक्स में से एक है। 



2.TVS Sport

Top 5 Cheapest Bikes In India 2024
Top 5 Cheapest Bikes In India 2024


 TVS Sport भारत में सबसे सस्ती बाइक्स की लिस्ट (Cheapest Bikes In India) में अगली बाइक है । TVS Sport दैनिक सफर के लिए बेस्ट है  जिसे दो प्रकार के वेरिएंट्स, किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट, में दिया गया है । ये बाइक 7 अलग अलग रंगों में उपलब्ध है। TVS Sport की कीमत भारत में किक स्टार्ट वेरिएंट के लिए Rs 56,130 (एक्स-शोरूम प्राइस) है, जबकि सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट कीमत Rs 62,980 (एक्स-शोरूम) है।

AttributeInformation
PriceRs 56,130 – Rs 62,980
Engine109.7 cc 1-Cylinder, 4-Stroke, Air-Cooled
Gearbox4-Speed
Power8.30 PS @ 7,350 rpm
Torque8.7 Nm @ 4,500 rpm
Mileage75 km/l
Front BrakeDrum Brake
Rear BrakeDrum Brake
Fuel Tank Capacity10 litres
Kerb Weight110 kg
Seat Height790 mm
Ground Clearance175 mm


TVS Sport में एक 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन है इसमें एक एको थ्रस्ट ईंधन इंजेक्शन टेक्नोलॉजी है जिसका दावा है कि यह माइलेज को 15 प्रतिशत बढ़ाती है। TVS Sport में आगे की ओर टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर भी है।


इस बाइक का वजन 110 किलोग्राम है और इसमें 10 लीटर की Fuel Tank दे गई है। इसमें एलईडी डीआरएल,और इलेक्ट्रिक स्टार्टर, जैसी सुविधाएं हैं। TVS Sport एक विश्वसनीय और भारत में सबसे सस्ती बाइक्स (Cheapest Bikes in India) में से एक है | 


3.Bajaj CT110X

Top 5 Cheapest Bikes In India 2024
Top 5 Cheapest Bikes In India 2024


बजाज कंपनी ने अपना नया बाइक Bajaj CT110X हालही में लॉन्च किया था जो अभी भारत की सबसे सस्ती बाइक्स (Cheapest Bike In India) में से एक है ये बाइक 4 अलग अलग कलर में मार्केट में उपलब्ध है, इसका डिजाइन बेहद खूबसूरत है  | बजाज CT110X की कीमत भारत में Rs 56,659 (एक्स-शोरूम प्राइस) है। जो आपके बजट में जरूर आता होगा

AttributeInformation
PriceRs 56,659
Engine115.45 cc, 4-Stroke, 1-Cylinder, Air-Cooled
Gearbox4-Speed
Power8.6 PS @ 7,500 rpm
Torque9.81 Nm @ 5,000 rpm
Mileage70-75 km/l
Front Brake130 mm Drum CBS
Rear Brake110 mm Drum CBS
Fuel Tank Capacity11 litres
Kerb Weight127 kg
Seat Height– –
Ground Clearance170 mm


Bajaj CT110X में एक पावरफुल  Air Cooled इंजन BS6 सिंगल सिलेंडर दी गई है इसमें 4 Gear स्पीडबॉक्स भी शामिल है इस बाइक को 90 किमी/घंटा की स्पीड से चला सकते है 


CT110 X का कर्ब वजन 127 किलोग्राम है और इसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस है। इसमें टैंक पैड, एलईडी डीआरएल, बेली पैन, डबल-स्टिच्ड सीट, और मजबूत वाइजर जैसी सुविधाएं मौजूद है अगर आप एक अलग दिखने और सुविधा-से-भरी कम बजट वाले बाइक चाहते हैं, तो बजाज CT110 X एक सस्ती बाइक है जिसे आप जरूर देखें।


4.TVS Radeon

Top 5 Cheapest Bikes In India 2024
Top 5 Cheapest Bikes In India 2024


Top 5 Cheapest Bikes In India 2024 की लिस्ट में एक और दमदार बाइक TVS Radeon भी शामिल होती है जिसका वजन 115 किलोग्राम है इसकी इंजन की बात करे तो इसमें 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर है जिसके साथ 4 गियर स्पीडबॉक्स भी शामिल है, Radeon बाइक ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स, क्रोम बीजल हेडलैम्प के साथ Led DRL, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, जैसे फीचर्स के साथ आता है ये बाइक 7 अलग अलग कलर में मार्केट में उपलब्ध है, TVS Radeo की कीमत भारत में  में Rs 59,992 से शुरू होती है और आखरी मॉडल Rs 68,576 तक जाती है।


AttributeInformation
PriceRs 59,992 – Rs 68,576
Engine109.7 cc 1-Cylinder, 4-Stroke, Dura-Life
Gearbox4-Speed
Power8.19 PS @ 7,350 rpm
Torque8.7 Nm @ 4,500 rpm
Mileage73 km/l
Front Brake130 mm Drum, Internally Expanding
Rear Brake110 mm Drum, Internally Expanding
Fuel Tank Capacity10 litres
Kerb Weight116 kg
Seat Height– –
Ground Clearance180 mm

5.Hero Splendor Plus

Top 5 Cheapest Bikes In India 2024
Top 5 Cheapest Bikes In India 2024


Hero अपने दमदार बाइक्स और पावरफुल इंजन के लिए जाना जाता है अगर आप कम बजट में अच्छी बाइक्स खरीदना चाहते है तो Hero की ये बाइक Splendor Plus फीचर्स जरूर देखने चाहिए इस बाइक में BS6 इंजन दिया गया है, इसमें 4 वैरियंट आते है । Splender Plus देश में भरोसेमंद और सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्यूटर बाइक है। हीरो स्प्लेंडर की कीमत भारत में Rs 62,535 (Ex- Showroom Price ) से शुरू होती है।

AttributeInformation
PriceRs 62,535
Engine97.2 cc 1-Cylinder, 4-Stroke, SOHC
Gearbox4-Speed
Power8.02 PS @ 8,000 rpm
Torque8.05 Nm @ 6,000 rpm
Mileage80 km/l
Front Brake130 mm Drum
Rear Brake130 mm Drum
Fuel Tank Capacity9.8 litres
Kerb Weight110 kg
Seat Height785 mm
Ground Clearance165 mm

Hero Splender बाइक में Air Cooled 4 स्ट्रोक 97.2 सीसी इंजन दिया गया है इसी के साथ 4 गियर स्पीडबॉक्स भी शामिल है । इसकी i3S टेक्नोलॉजी फ्यूल बचाने में 9% की बचत करते है , बाइक की वजन 110किलोग्राम और सीट हाइट  785mm है । यह कम्यूटर बाइक में मेंटेनेंस-फ्री, i3S तकनीक और ऑल-वेदर ईज़ी स्टार्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल हैं। हीरो स्प्लेंडर, हीरो मोटो कॉर्प द्वारा भारत में सबसे भरोसेमंद और सस्ती बाइक्स में से एक है।







इस पोस्ट में हमने Top 5 Cheapest Bikes In India के बारे में बताया और अगर आपको ये पोस्ट अच्छा अलग तो जरूर शेयर करे और बने रहिए AlertFYI.in से 


धन्यवाद






Post a Comment

Previous Post Next Post